उन्नाव।जनपद हरदोई के थाना कासिमपुर अंतर्गत ग्राम भटौली निवासी राजाराम 47 वर्ष पुत्र बसंत लाल अपनी पत्नी रामरानी 45 वर्ष के साथ बाइक से आज शरद पूर्णिमा को गंगा स्नान करने बांगरमऊ क्षेत्र के नानामऊ घाट गया था। वापस अपने गांव आ रहा था। तभी रास्ते में बिल्हौर मार्ग पर कल्याणी नदी के पहले स्थित श्याम गीर बाबा समाधि मार्ग मोड़ के निकट पीछे से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी पत्नी रामरानी उछल कर ट्रक के आगे सड़क पर जा गिरी। तभी ट्रक का पहिया महिला के ऊपर से गुजर गया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चालक पति उछल कर सड़क के किनारे दूर जा गिरा । उसे मामूली चोटें आईं हैं। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतका के दो पुत्र रमेश 26 वर्ष और ललित 22 वर्ष दूर शहर में रहकर मजदूरी कर रहे हैं। जबकि सबसे छोटा बेटा रवि अपनी विवाहित बहन लक्ष्मी को त्योहारी देने गया है। मां की मौत की खबर सुनते ही बेटे और बेटी रो-रोकर बेहाल हैं।