डी पी एस स्कूल में फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का हुआ आगाज,18 से 20 तक होगा टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

0
61
Oplus_131072

कानपुर। डी पी एस कल्याणपुर के खेल परिसर में कल 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस टूर्नामेंट में 25 स्कूलों के लगभग 400 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की विशेषता यह है कि इस लीग- कम- नॉकआउट प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह का उद्घाटन डीपीएस सोसायटी की संयुक्त निदेशक और समारोह की मुख्य अतिथि डॉली चन्हाना द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन युवा खिलाड़ियों को अपने कौशल दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा और हर्ष की बात यह है कि डीपीएस कल्याणपुर इस दिशा में एक प्रभावशाली मंच का कार्य कर रहा है।
वही विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० रिचा प्रकाश ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि डीपीएस कल्याणपुर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है और इसी कड़ी में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन किया गया है।
उन्होंने समस्त प्रतिभागी टीमों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने की आकांक्षा अभिव्यक्त की साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वही आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here