महिला शिक्षक संघ मियागंज ने की बी ई ओ से मुलाकात

0
67

उन्नाव।आज महिला शिक्षक संघ मियागंज ब्लॉक अध्यक्ष सुजाता सिंह महामंत्री डाली निगम व अन्य साथियों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी मियागंज मनींद्र कुमार से मुलाकात करते हुए पौधा भेंट किया ।

तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को महिलाओं की समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि मियागंज की साथियों का अवशेष डीo एo [ 46-50 ]का बिल अति शीघ्र बनवाकर जिले में भिजवाने का कष्ट करें जिससे कि दीपावली के त्योहार से पहले समस्त साथियों का डीoएo उन्हें प्राप्त हो सके l इस पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो भी समस्याएं आपके संगठन के माध्यम से प्राप्त होती हैं उनका तत्काल निस्तारण कराया जाएगा इस अवसर पर सोनू सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पुष्पलता संगठन मंत्री, कामना, बबीता त्रिवेदी एoआरoपीo,अनामिका यादव, राशि कनौजिया, शिखा वर्मा आदि उपस्थित रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here