उन्नाव।मंगलवार को औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने शहर के आवास विकास कालोनी में स्थित लक्ष्मी नारायण मेडिकल स्टोर और कमलावती हास्पिटल में स्थित ड्रग एरिना मेडिकल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर पर बिना फार्मासिस्ट और बिना प्रोपराइटर के दवाएं बिक्री होते मिली। जिसकी बिक्री तत्काल प्रभाव से औषधि निरीक्षक द्वारा रोक दी गई। दूसरे मिश्रा मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री होते मिली जिनकी खरीदी के बिल मौके पर मौजूद कर्मी नहीं दिखा पाया। जिस पर दुकान के प्रोपराइटर डॉक्टर अरुण मिश्रा को बुलाया गया और उन्हें नोटिस जारी कर उक्त दवाओं की बिक्री करने को मना किया गया और उनके खरीदी संबंधी बिल मांगे गए।