रामलीला प्रांगड़ में राम रावण के बीच हुआ भीषण युद्ध असत्य पर सत्य की हुई जीत

0
62
Oplus_131072

उन्नाव।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के कस्बा ऊगू में सार्वजनिक रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में राम रावण युद्ध की लीला का मंचन किया गया।भगवान द्वारा रावण वध के साथ ही राम लीला मैदान जै श्री राम के उद्घोष में गूंज उठा।लीला के दौरान कुम्भकरण का सजीव अभिनय लोगो के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा।इस दौरान लगाए गए पारंपरिक मेले में लोगो ने खानपान का लुफ्त उठाते हुए जमकर घर गृहस्थी में उपयोगी वस्तुओ की खरीदारी की।

फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के कस्बा ऊगू में सार्वजनिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में मंगलवार को 143वें आयोजन में राम रावण युद्ध लीला का मंचन किया गया।निर्धारित रामलीला मैदान में जैसे ही भगवान श्री राम अपने अनुज एवं सुग्रीव हनुमान अंगद नल नील आदि बानर सेना के साथ पहुंचे दर्शकों में उत्साह छा गया। वहीं जब रामलीला मैदान में रावण के साथ कुम्भकरण मेघनाद आदि तमाम राक्षस सेना पहुंची तो दर्शकों उत्साह बढ़ गया।लीला में स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनय किया गया।अभिनय के दौरान कलाकारों द्वारा रामलीला मैदान में जगह जगह रुककर युद्ध कला का जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। जगह जगह पर दोनों दलों के सैनिक आपस में भिड़ते और मोर्चा बंदी का प्रदर्शन करते रहे। जबकि रामादल से राम-लक्ष्मण लंकेश के दल से रावण कुम्भकरण मेघनाद एक दूसरे पर जमकर बाण चलाते रहे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बाण आसमान में भी चलाए गए। लीला में लक्ष्मण के शक्ति लगने के बाद राम के करुण विलाप ने सभी को भावुक कर दिया।वही कस्बा निवासी समाजसेवी हर्ष शुक्ला मनू द्वारा कुम्भकरण का सजीव अभिनय लीला का आकर्षण का केन्द्र रहा।लीला में राम व कुम्भकरण के युद्ध के समय दर्शकों में भारी कौतूहल रहा। कुम्भकरण के वध के बाद रामलीला मैदान में लक्ष्मण और मेघनाद का युद्व भी देर तक चलता रहा।मेघनाद वध के साथ ही भगवान के दल में जय श्री राम और लक्ष्मण की जय जय कार होने लगी। कुछ ही देर बाद दस सिर और बीस भुजाओं वाले लंकेश जब युद्ध के लिये पहुंचे तो दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया। राम और रावण के युद्ध के बीच विभीषण ने भगवान राम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत है।भगवान राम एक साथ 31 बाण छोड़कर रावण का अंत कर देते हैं। भगवान राम द्वारा रावण पर विजय पाने के बाद रामलीला मैदान में आतिशबाजी की गई। वहीं परंपरागत तरीके से रामलीला परिसर में विशाल मेले का भी आयोजन किया गया।मेला अपनी पूरी रंगत में दिखा। चारों तरफ भीड़ ही भीड़ थी। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। बच्चे झूला झूलने का आनन्द लिया। वहीं महिलाएं श्रृंगार व घरेलू सामान की खरीदारी में व्यस्त रहीं। मेले में जलेबी आइसक्रीम व चाट बताशा की दुकानों पर खासी रंगत रही।सार्वजनिक रामलीला कमेटी के महामंत्री अवधेश दीक्षित द्वारा सभी दर्शकों को आभार ब्यक्त किया गया।रामलीला मे राम का अभिनय यश तिवारी लक्ष्मण शुभ दीक्षित सीता हार्दिक पांडे रावण विवेक दीक्षित, कुंभकरण हर्ष मनु शुक्ला मेघनाथ राजू दीक्षित अहिरावण अभिषेक दीक्षित हनुमान का अभिनय प्रियांश पाण्डेय ने किया।लीला का संचालन प्रकाश चंद्र दीक्षित व सुनील द्विवेदी ने किया इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अनुज दीक्षित कृष्ण कुमार द्विवेदी राहुल कनौजिया अरुण पांडे जिला पंचायत सदस्य गुड्डू मिश्रा सूर्यकांत पाण्डेय नरेंद्र कनौजिया संजय शुक्ला राजा बाबू पांडेय विकास मिश्रा राजेश पटेल सभासद देशराज सभासद सत्येंद्र सभासद राम नरेश श्रवण पांडे अंकित दीक्षित समेत नगर व क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here