संवाददाता,घाटमपु।!सजेती में तेज रफ्तार डंपर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया जिलास्पताल हमीरपुर जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है!जिला हमीरपुर के सुरौली गांव निवासी 25 वर्षीय रोहित पाण्डेय अपने काम से कानपुर गए थे। वहां से देर रात बाइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी सजेती थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार डंपर बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिलास्पताल हमीरपुर पहुंचाया जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। सजेती पुलिस में घटना की सूचना परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। सजेती थाना इंस्पेक्टर बृजमोहन सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डंपर की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।