संवाददाता,घाटमपुर। बिधनू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने रविवार को बिधनू थाने पहुंचकर पुलिस को दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि वह बीते गुरुवार की शाम घर पर अकेली थी।उसके माता पिता खेत में काम पर गए थे। वह घर पर अकेली थी। आरोप है, कि पड़ोस में रहने वाला युवक हिमांशु कुरील अचानक घर में घुस आया और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद युवक शिकायत करने व परिजनों से बताने पर युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला। परिजनों के घर लौटते ही युवती ने आपबीती बताई, रविवार को बिधनू थाने पहुंचकर युवती ने युवक के दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है! पुलिस आरोपी युवक की तलाश जुटी,बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।