संवाददाता,घाटमपुर।कानपुर से बांदा जा रही खजुराहो पैसेंजर (04144) ट्रेन शुक्रवार शाम जैसे घाटमपुर स्टेशन के पास पहुंची तभी आवारा सांड ट्रेन से टकराने के बाद सांड ट्रेन के पांचवें डिब्बे में फंस गया लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन को रोककर ट्रेन के नीचे सांड के फंसे होने की सूचना घाटमपुर स्टेशन मास्टर को दी। लगभग आधे घंटे बीतने के बाद जीआरपी नहीं पहुंची तो लोको पायलट और गार्ड ने सवारी व ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे सांड को रेलवे ट्रैक से किनारे किया,इस बीच घाटमपुर भीतरगांव मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से दोनों छोर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे लोगों ने ट्रेन में फंसे सांड को निकालने में लोको पायलट व गार्ड की मदद की। घटना से लगभग आधा घंटा ट्रेन लेट होकर ट्रेन अपने गंतव्य बांदा को रवाना हो गई। वहीं लोको पायलट ने घाटमपुर स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि आधे घंटे बीतने के बाद भी जीआरपी मौके पर नहीं पहुंची थी। उन्होंने सवारी व ग्रामीणों की मदद से रेलवे ट्रैक से सांड को किनारे करके ट्रेन का संचालन शुरू किया है।
घाटमपुर स्टेशन मास्टर एके चंदोला ने बताया कि सूचना मिली थी। लोको पायलट और गार्ड के द्वारा सवारियों व ग्रामीणों की मदद से सांड को रेलवे ट्रैक से हटाया गया है। ट्रेन लगभग आधे घंटे लेट हुई है। इसके बाद ट्रेन की जांच के बाद गंतव्य बांदा के लिए रवाना किया गया है।