संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव बगरिया दुर्गा मोड़ के आगे जवाहर नाला के पास बैंक आफ बड़ौदा सजेती के मैनेजर धर्मेंद्र वर्मा उम्र 40 की स्कूटी में अज्ञात वाहन टक्कर मार कर मौके से भाग निकला घटना के बाद धर्मेंद्र वर्मा गंभीर घायल हो गए मौके पर पहुंची नयवेली चौकी पुलिस ने घायल को भेजा जिलास्पताल हमीरपुर जहां डाक्टरों ने धर्मेंद्र वर्मा ने मृत घोषित कर दिया! मृतक हमीरपुर स्कूटी से हमीरपुर जा रहे थे!जहां वह किराए पर रहते थे! प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम सात बजे अज्योरी ग्राहक सेवा केंद्र का निरीक्षण करके हमीरपुर के लिए निकले थे! दु:खद घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।