संवाददाता,घाटमपुर। में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है! घाटमपुर थाना क्षेत्र गांव प्रतापपुर निवासी राघवेंद्र पुत्र सुबेदार 40 मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पिता सूबेदार ने बताया कि देर रात खाना खाने के बाद बेटा चारपाई पर लेट गया था। सुबह पुलिस ने सूचना दी कि उनका बेटा रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ा है। जानकारी मिलते वह मौके पर पहुंचे उन्होंने पुलिस को बताया कि पत्नी के जाने के बाद से उनका बेटा परेशान चल रहा था कई दिनों से वह लगातार शराब पी रहा था। शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और ट्रेन चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि युवक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।