फूड प्वाइजनिंग से मासूम की मौत तीन की हालत गंभीर रेफर, मुंडन संस्कार में खाना खाने के बाद हुए बीमार

0
40

संवाददाता,घाटमपुर।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के आलापुर गांव निवासी राजू संखवार ने बताया कि गांव में ही यहां मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था देर शाम बच्चे वहां खाना खाने गए थे खाना खाकर पर घर वापस लौट आए। वहीं मंगलवार सुबह बच्चों की तबियत बिगड़ी तो निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टर ने उन्हें सरकारी अस्पताल भेज दिया वह जब बच्चों को लेकर आनन-फानन घाटमपुर सीएससी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने 3 वर्षीय मासूम संध्या को मृत घोषित कर दिया। गांव निवासी 10 वर्षीय दौलतराम, 8 वर्षीय दिव्यांशी, 5 वर्षीय नैंसी को प्राथमिक उपचार कर तीनों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया गया। जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों की सूचना पर घाटमपुर पुलिस सीएससी पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। घटना कानपुर देहात के थाना गजनेर से संबंधित है। शेष कार्रवाई गजनेर थाने से की जायगी।

देखे फ़ोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here