भक्ति से मान सम्मान जिन्दा है, शहीदों की शहादत से यह हिंदुस्तान जिंदा है,शम्भू हलचल,जवाबी कीर्तन मुकाबले में शम्भू हलचल व राखी आजाद ने जमकर तालियां बटोरी

0
37
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर।शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर कस्बे के दुर्गापूजा प्रांगण में चल रहे दुर्गापूजा महोत्सव में शनिवार की रात्रि में विशाल जवाबी कीर्तन मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कारागार राज्य मंत्री एवं बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने मां भगवती के दरबार में पूजन अर्चन कर किया उन्होंने जवाबी के मंच में दोनों ही पार्टियों के मुख्य कलाकारों का सम्मान भी किया। इसके पूर्व कारागार राज्य मंत्री एवम अतिथियों का समिति के पदाधिकारियों ने महामंत्री उमेश त्रिवेदी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश ओमर के नेतृत्व में स्वागत किया गया।दोंनो कलाकारों ने पूरी रात जम कर तालियाँ बटोरी।कलाकारों को सम्मानित कर संरक्षकों में दिनेश चंद्र ओमर एवं अरुण कुमार मिश्रा ने कानपुर से चलकर आये शंभू हलचल तथा उरई की राखी आजाद के बीच टॉस कराया।टॉस जीतकर राखी आजाद ने मंगलाचरण के बाद हास्य का गीत”राधिका अनंत की शादी, में आया था सुंदर लहंगा,लोगों के लिए पड़ गया वह लहंगा महंगा। जनता कहती है जीने दो और जियो, महंगा कर रिचार्ज खून जनता का ना ज्यादा पियो,करिए अब मेहरबानी जी,सुनिए यह अंबानी जी। तो शंभू हलचल ने जवाब दिया” जियो छोड़कर जियो, और टाटा का सिम लियो। जो भी आ जाए प्यारे मन में,लोड वही कर लियो,बदलोगे तुम ज्ञानी जी,रोएंगे अंबानी जी।जवाबी गीत सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। राखी आजाद ने जहां राजा दशरथ सुमित्रा,और राजा पांडु और माद्री के प्रसंग सुनाए तो शंभू ने”बसे रोम रोम सुख धाम मिले,बिन राम कहां आराम मिले।हर ओर सबल बलवान मिले, संकट का हल हनुमान मिले गाकर महाबली हनुमान की आराधना की।और प्रातः कालीन शंभू हलचल ने सामाजिक और राष्ट्रभक्ति का गीत “वही इंसान मर जाते,मांगने जो कहीं जाते। उससे पहले वह मर जाते जो ना करके टरकाते। श्रद्धा और भाव भक्ति से मान सम्मान जिंदा है।शहीदों की शहादत से यह हिंदुस्तान जिंदा है।”श्रोताओं का दिल जीत लिया। दोनों ही कलाकार बिल्कुल बराबर रहे तो दोनों को ही समिति के संरक्षक सुरेंद्र तिवारी द्वारा ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया गया।कार्यक्रम संचालक एवं संस्था के महामंत्री उमेश त्रिवेदी ने समस्त आम जनमानस को कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग के लिए और अतिथियों को उपस्थिति के लिए आभार जताया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश ओमर, रवि ओमर,ब्रजेंद्र तिवारी,अखिलेश ओमर,रिषभ ओमर,दीपक ओमर,पूतु हलवाई,कुलदीप तिवारी ,सतीश वर्मा,रीसू ओमर,ग्राम प्रधानपति प्रकाश चंद्र बन्टू सोनकर,हिमांशु ओमर,आर्य कुमार पांडेय, रजत प्रताप सिंह,अभिषेक राठौर, रिभु मिश्रा,सौम्य ओमर,पारस ओमर शुभम ठाकरे, शुभा मिश्रा, शिखा ओमर,आरती त्रिवेदी,आद्या त्रिवेदी,रानी पांडेय,सहित सैकड़ो श्रोता उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here