संवाददाता,घाटमपुर। नगर कस्बे में देर रात अज्ञात चोरों ने ताला लगे घर को निशाना बनाकर चोरों ने दरवाजे की कुंडी काटकर घर भीतर रखे बक्से का तोड़कर नकदी सहित लाखों के जेवरात पार कर दिए! सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल की है! घाटमपुर थाना क्षेत्र के आशा नगर मोहल्ला निवासी राजकुमार ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीते दिन अपने रिश्तेदारी में साढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव गया था। जिसके चलते घर पर ताला लगा हुआ था। देर रात घर पर अज्ञात चोरों ने मेन दरवाजे का ताला लगा कुंडा उखाड़ दिया और घर के भीतर दाखिल होकर कमरों में रखे बक्शा, अलमारी का ताला तोड़कर दस हजार रुपए नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए है। सुबह पड़ोसियों ने जब ताला टूटा देखा तो फोनकर घटना की सूचना राजकुमार को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे राजकुमार ने घटना की सूचना घाटमपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
देखे फोटो।