सुल्तानपुर घोष पुलिस को मिली सफलता अंतर्जनपदीय जुवाड़ियो का बड़ा गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
30
Oplus_131072

फतेहपुर।हमेशा सुर्खियां में रहने वाली सुल्तानपुर घोष पुलिस ने एक बार फिर बड़ा गुडवर्क कर लंबे अर्से से चर्चित जुवाडियो के गैंग को सरगना सहित धर दबोचा है सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सेमौरी गांव समीप पुलिस द्वारा सजाई गई फील्डिंग में लोकेशन मिलते ही राजेंद्र त्रिपाठी मैं फोर्स के घेराबंदी कर जुवाडियो को पकड़ लिया ।हालांकि 2 जुवाडियो ने खेत के रास्ते पुलिस को चकमा दे कर लंबी दौड़ भी लगाई पर थाना अध्यक्ष ने बेहद फुर्ति के साथ आधा किलोमीटर में दोनो को धर दबोचा ।वही जुवाडियो के पकड़ते ही कई नामचीन प्रभावशाली लोगों का पुलिस पर मामला सेटल करने का बड़ा दबाव भी बनने की खबर चर्चा में रही! इसके बावजूद भी थानाध्यक्ष ने बिना किसी जुवाड़ी को निकाले पूरे मामले का बड़ा खुलासा कर दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here