अमौली,फतेहपुर।कस्बे में नवरात्रि पर्व पर प्रति वर्ष होने वाले दुर्गा पूजा कार्यक्रम में इस वर्ष भी नवदश कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ के चरणों में पूजन अर्चन कर रथ यात्रा के साथ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल व कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा रथ यात्रा खीचकर किया।माँ दुर्गा,गणेश,भैरव बाबा,बजरंगबली,माता सरस्वती व मिशन शक्ति के तहत रानी लक्ष्मी बाई,माननीय प्रधानमंत्री मुहीम के तहत एक पेड़ माँ के नाम के साथ रथ निकाले गए जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।देवी देवताओं की झाँकियों के साथ साथ ढ़ोल लंगाड़े,डीजे के भक्ति धुन में भक्त नाचते गाते भक्ति रस में सराबोर रहे।रथ यात्रा में सर्वाधिक संख्या युवाओं और महिलाओं की रही।कस्बे में भ्रमण के दौरान सभी प्रतिमाओं को ग्रामीणों ने जगह जगह रोककर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत पूजन अर्चन किया।यात्रा में कमेटी द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर माँ दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष रवि ओमर,महा मंत्री उमेश त्रिवेदी,कोषाध्यक्ष राजाराम ओमर,मुकेश ओमर,अखिलेश ओमर,रजत प्रताप सिंह,प्रियांशु ओमर,दीपक ओमर,शुभम ठाकरे,सौम्य ओमर व कमेटी के अन्य पदाधिकारी गण सहित सभी भक्त जन व सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह समस्त पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।