अमौली,फतेहपुर।शारदीय नवरात्र पर्व में सभी जगह घर व पंडालो में माँ शेरोवाली विराजेंगी,कस्बे में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ दुर्गा पूजा कमेटी अमौली के तत्वाधान में आयोजित होने वाले नवदश कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है!माँ भगवती का भव्य श्रृंगार के आयोजन को मूर्तिरूप देने के लिए कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा माँ शेरो वाली दुर्गारथ,भैरव बाबा,बजरंगबली,गणेश,माता सरस्वती,के साथ साथ मिशन शक्ति के तहत रानी लक्ष्मी बाई,माननीय प्रधानमंत्री मुहीम के तहत एक पेड़ माँ के नाम के जागरूकता रथ निकाले जायेंगे।प्रथम दिवस में माँ दुर्गा पूजा कमेटी पंडाल से विधि विधान से पूजन अर्चन करके पूरे कस्बे में ढोल लंगाड़ों के साथ साथ प्रत्येक गलियों में भ्रमण करते हुए सभी रथ यात्रा के दौरान माता शेरो वाली घर घर दर्शन दे कर पंडाल में विराजेंगी।