भिंड,मध्यप्रदेश।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गोरमी में कचनाव रोड़ पर लगी सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सब्जी मण्डी की बनी दुकानों को छोड़कर रोड़ पर फड़ लगाकर सब्जी बेचने वाले दुकानों को तत्काल खाली कराने के निर्देश एसडीएम, तहसीलदार एवं सीएमओ नगर परिषद को दिए। उन्होंने सब्जी व्यापारियों से कहा कि आप लोगों के लिए जो दुकानें आवंटित की गई हैं उनमें अपनी सब्जी की दुकानें लगाएं और रोड़ से सब्जी की दुकानें तत्काल हटाएं।