उन्नाव परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 39 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

0
28
Oplus_131072

उन्नाव।दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन वामा सारथी की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त परिवार परामर्श केन्द्र से 11 व महिला थाना से 09, थाना गंगाघाट से 05, थाना बांगरमऊ से 04, थाना फतेहपुर चौरासी, थाना औरास, थाना सफीपुर,थाना बेहटामुजावर से 02-02 तथा थाना बिहार, थाना हसनगंज से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया।

उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों में डा0 मनीष सिंह सेंगर, श्री संजय चौरसिया, डॉ0 एस के पाण्डेय, डॉ0 शशी रंजना अग्निहोत्री, डॉ0 रामसनेही यादव, तबस्सुम नफीस, शबिहाउमर,मती शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ0 अवसार अली, सागीर अहमद जी एवं सहयोगी अंकित सिंह,शिवेन्द्र सिंह, स्वास्तिक मिश्रा व पुलिस टीम से प्र0नि0 संतोष कुमारी सिंह, महिला थानाध्यक्ष अर्चना, म0उ0नि0 मिथिलेश कुमारी, म0उ0नि0 भागीरथी , म0का0 पूजा शर्मा, म0का0 लक्ष्मी, म0का0 अंशू रानी, म0का0 साधना, म0का0 मीनू, म0का0 सुषमा राजभर, म0का0 प्रीति चौहान का0 फुरकान अली, म0क0सेविका, म0क0 साधना,हे0का0 उपासना, म0का0 सुमन, म0का0 पूनम, म0का0 लक्ष्मी वर्मा का विशेष योगदान रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here