लोधनहार नगरवासी नर्क का जीवन जीने के लिए बेबस,दलदल भरे मार्गो से आवागमन करके गुजर बसर कर रहे हैं यहां के स्थानीय लोग,मोहल्ले में गंदगी का छाया हुआ है अंबार जिम्मेदार नेता जनप्रतिनिधि बेखबर

0
38
Oplus_131072

उन्नाव। नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 25 लोधनहार मोहल्ला के स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं नगर पालिका द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधाएं। स्थानीय लोगों को कल्याणी मंदिर जाने में भी दलदल मंझा कर जाना पड़ रहा है।

लोधनहार चौराहे से काशीराम रोड पूरी तरह से भयंकर दलदल में तब्दील यह रोड लोधनहार चौराहे से काशीराम रोड और उन्नाव हरदोई रोड को जोड़ता है यह रोड आजादी से लेकर अब तक कच्चे मार्ग में ही तब्दील है इस रोड से यहां के स्थानीय लोगों के अलावा कल्याणी मोहल्ला के निवासी गंगू खेड़ा और भी कई मोहल्ले इसी मार्ग से आवागमन करते हैं यह मार्ग पूरी तरह से कच्चा मार्ग है बारिश के समय यह मार्ग भयंकर दलदल में तब्दील हो जाता है जिससे यहां के आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यह है यह मोहल्ला तकरीबन 3000 से भी अधिक आबादी का मोहल्ला है लेकिन यहां पर सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है ना ही नालियों की सफाई होती है और ना ही इस मोहल्ले में कोई भी नेता सभासद कभी भी देखने के लिए नहीं आते हैं। इस कच्चे मार्ग को लेकर यहां के नगर वासी नगर पालिका जिला अधिकारी कार्यालय और विधायक पंकज गुप्ता को लिखित और मौखिक में शिकायत पत्र दिया लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है लेकिन अभी तक मार्ग जैसा कि तैसा है इस वक्त मार्ग घुटनों के बराबर दलदल में तब्दील है इस मार्ग से विद्यार्थियों से लेकर स्थानीय लोगों का आवागमन करना पूरी तरह ठप हो चुका है। स्थानीय नगर वासियों मे भारी आक्रोश दिखाई दिया नगर वासियों का कहना है अगर यह मार्ग जल्द पक्का मार्ग नहीं बनाया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोग अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे और कोई भी नेता इस मोहल्ले में प्रवेश नहीं कर सकेगा और हम लोग पूरी तरह से चुनाव का बहिष्कार करेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here