संवाददाता,घाटमपुर। बिधनू में शराब के नशे में पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर की हत्या,सुबह जागे बच्चों ने मां को खून से लतपथ पड़ा देखा तो रोते हुए मामा के घर जाकर को बताया मौके पर पहुंचे मामा ने पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराई है। मौके पर पहुंचे घाटमपुर एसीपी ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है!पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिधनू थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी संजय नागर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। संजय की शादी लगभग 17 वर्ष पहले गांव की ही रहने वाली गुड्डन के साथ हुई थी। घर पर 30 वर्षीय पत्नी गुड्डन अपने दो बेटे रामजी, किशना और तीन बेटियों गुडिया, रमा, विकासा के साथ रहती थी। देर रात शराब पीने को लेकर संजय और गुड्डन के बीच विवाद हुआ। जिससे गुस्साए संजय ने पत्नी गुड्डन को चाकू से गोदकर हत्या कर दी! सुबह जब बच्चे जागे और मां के पास जगाने पहुंचे तो मां को खून से लतपथ पड़ा देखा। तो रोते हुए भागकर मामा लवकुश के पास पहुंचे और बताया कि मां खून से लतपथ पड़ी है, मौके पर पहुंचे मामा लवकुश डायल 112 पर फोनकर घटना की सूचना दी। हत्या की सूचना मिलते ही घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह बिधनू पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच पड़ताल कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुःखद घटना से परिजन रो रोकर एसीपी से कड़ी कार्रवाई की मांग रहे थे, जिसपर एसीपी ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। टीम को घटनास्थल पर सिगरेट की डिब्बी, एक इस्तेमाल किया हुए कंडोम,दो रैपर सहित दवा के कुछ पैकेट मिले है। फोरेंसिक टीम को महिला के शरीर पर कई जगह पर चाकू से गोदने के निशान मिले है। फोरेंसिक टीम ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है।टीम को घटनास्थल पर चाकू नहीं मिला है।
पति संजय का पत्नी गुड्डन को मौत के घाट उतारने के बाद मन नहीं भरा तो उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए है। फोरेंसिक टीम की जांच में भी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए जाने की बात सामने आई है।
मृतक गुड्डन के भाई लवकुश ने बताया की देर शाम उनके जीजा संजय साइकिल में कबाड़ लेकर बिधनू में बेचने गए थे। वहां से कबाड़ बेचकर चिकन और शराब लेकर घर आए थे। इस पर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद संजय ने अपने बच्चों को पीटकर छत पर सुला दिया था। सुबह जब उनकी भांजी रोते हुए मामा लवकुश के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी तो लवकुश घटना को सुनते ही दंग रह गया! घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि भाई लवकुश की तहरीर पर पति संजय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी संजय की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस सहित पुलिस की अन्य तीन टीमें लगाई गई हैं! हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
