संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के गांव तिलसड़ा निवासी सेवा निवृत 80 वर्षीय सुर्जन सिंह सोमवार दोपहर साईकिल से घाटमपुर जा रहे थे। तभी थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक साईकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में साईकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से वृद्ध को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना के साथ वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
