शहर के कई मोहल्लों में नहीं लग रही स्ट्रीट लाइटें स्ट्रीट लाइटें खराब, सड़कों में रात में रहता अंधेरा नगर पालिका प्रशासन रो रहा बजट का रोना

0
44
Oplus_131072

फतेहपुर, । शहर में नगर पालिका की स्ट्रीट लाइटें लगी हुई है। इनमें से 60 फीसदी से अधिक लाइटें खराब है। जगह-जगह गली-मोहल्लों में रात के समय अंधेरा छाया रहता है। इस बार दिवाली पर लोगों को अंधेरे में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जबकि नगर पालिका से सम्बंधित फर्म इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। वह अनुबंध की आड़ में मनमानी कर जनता व पालिका को भ्रमित कर रही है। कई सभासद बताते हैं कि वार्ड में कहीं स्ट्रीट लाइट जलती ही नहीं। जब विभागीय कर्मियों से बात करो तो वह फर्म द्वारा लाइट भेजे जाने पर ही कुछ होने की बात करते हैं। जबकि फर्म अपनी मनमानी पर उतारू है।

खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट।

शहर में नगर पालिका द्वारा रात को प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से हजारों स्ट्रीट लाइटें लगी है। इनमें से नगर पालिका के 34 वार्डों में करीब 50-60 प्रतिशत से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है। जिससे 31 अक्तूबर को मनाए जाने वाले रोशनी व खुशियों के त्योहार दिवाली पर गली-मोहल्लों सहित सड़कों पर अंधेरा रहेगा जबकि सभासद अपने-अपने क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटें सही कराने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व पथ प्रकाश विभाग से कहते हैं, तो फर्म पर मनमानी की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता। जिससे रात के समय गली-मोहल्लों में अंधेरा रहने पर आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा चोरी की घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता है। नगर पालिका के श्याम नगर, शादीपुर, राधानगर, विष्णुपु़री कालोनी, खम्भापुर आदि में अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। जिससे इन क्षेत्रों दिवाली पर अंधेरा व्याप्त रहने का अंदेशा बना हुआ है। अब अफसर भी इस बाबत कुछ खुलकर नहीं कहते। वह अनुबंधित फर्म द्वारा स्ट्रीट भेजे जाने के बाद ही शिकायतों के निस्तारण की बात करते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here