उन्नाव।पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी महोदय हसनगंज व थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना सोहरामऊ के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेस 4 ए 1 के तहत ग्राम बिकामऊ में महिला कांस्टेबल कंचन सिंह व महिला कांस्टेबल ज्योति कुमारी द्वारा चौपाल लगा कर महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति, बाल अपराध,बाल विवाह,साइबर अपराध,नारी सशक्तिकरण तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया तथा एंटी रोमियो टीम मिशन शक्ति सोहरामऊ ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,112,1076,1930,108,102,181आदि नंबरों की जानकारी दी ।