दो अक्टूबर तक चलाया जायेगा स्वच्छता पखवाड़ा

0
32
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ इन्दिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर सदानन्द राय के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर ‘‘स्वच्छता पखवाडा’’ का संचालन किया जा रहा है। बीते गुरुवार को भारत निर्माण में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आज छात्र छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता कराई गई।

शासन के पत्रानुसार ‘‘सेवा पखवाडा’’ अन्तर्गत आज शुक्रवार को ‘‘आत्मनिर्भर भारत विषय पर’’ आयोजित भाषण प्रतियोगिता में आयुष कुमार, सिद्धार्थ, नितिन सिंह, साहिल गौतम, राजकुमार, साधना, ज्योति पाल, शगुन, सरस्वती, अंशिका यादव, सिमरन गुप्ता, शुभी, सूरज, गोविन्द आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डाॅॅ सविता राजन, डाॅ रविराज वर्मा, डाॅ किरन व डाॅ बृजकिशोर गुप्ता शामिल थे। प्रतियोगिता में शुभी को प्रथम, सिमरन द्वितीय तथा अंशिका यादव को तृतीय स्थान की विजेता घोषित किया गया। जबकि छात्र सूरज और गोतिन्द को सांत्वना पुरस्कार के लिए नवाजा गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि आत्मनिर्भरता का उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिकों को आर्थिक तौर पर आत्म निर्भर बनाना है। इसके लिये स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए। भारत के निवासियों को कार्य कुशल बनाने के लिए प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की जाए। प्रतियोगिता के दौरान डाॅ शैलजा त्रिपाठी, डाॅ सुनीता निरंकारी, डाॅ अभय राजपूत, डाॅ सुमन देवी प्राध्यापकों सहित प्रेम कुमार गौतम, विनोद चन्द्र मौर्य, संदीप कुमार अवस्थी, बलराम सिंह, कन्हैया लाल व जितेन्द्र आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिग्विजय नारायण ने किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here