संवाददाता,घाटमपुर।कानपुर सागर हाईवे घाटमपुर मंडी समिति के पास शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों ने हाइवे किनारे एक लकड़बग्घा देखा। लकड़बग्घा के मुंह में प्लास्टिक का डिब्बा फंसा हुआ था। जिसके चलते लकड़बग्घा बार-बार हाईवे पार कर रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फोन कर वन विभाग व पुलिस को दी सूचना डेढ़ घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने की कोशिश की लेकिन टीम लकड़बग्घा को नहीं पकड़ पाई। और ना ही उसके मुंह में फंसा प्लास्टिक का डिब्बा निकाल पाई। लकड़बग्घा लोगों की भीड़ को देखकर तालाब की झाड़ियों में जा घुसा। कुछ देर रुकने के बाद वन विभाग की टीम वापस लौट आई! घाटमपुर वन रेंजर राकेश पाण्डेय ने बताया कि नयवेली पावर प्लांट में सूचना थी, टीम वहां गई थी। इसी कारण यहां पर पहुंचने में देरी हुई है। हालांकि लकड़बग्घे को पकड़ने के बाद उसके मुंह में फंसा डिब्बा निकाला जाएगा।