उन्नाव।मौरावां थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को एसपी दीपक भूकर से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्राम पश्चिम में 3 अगस्त की रात हुई चोरी की घटनाओं ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया था। पीड़ित आदिल खां के घर के अलावा अन्य घरों से भी करोड़ों रुपये के जेवरात और नकदी चुराए गए थे। यह गंभीर मामला 4 अगस्त को थाना मौरावां में दर्ज किया गया और स्थानीय पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू की। इसके बाद, पुलिस उच्चाधिकारियों ने स्वाट टीम को भी मामले में शामिल किया। बता दे की 10 अगस्त को प्रासादखेड़ा में एक चोर अरुण कृश्यम को पकड़ लिया गया, जिसने स्वीकार किया कि वह गांव में हुई चोरियों में शामिल था। हालांकि, पुलिस अब तक चोरी का पूरा खुलासा नहीं कर पाई है। गांव के लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि इतनी बड़ी चोरी के बावजूद पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। आदिल खां ने उच्चाधिकारियों से अपील की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए ताकि प्रभावित परिवारों को न्याय मिल सके। एसपी दीपक भूकर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पुलिस टीम इस मामले पर गंभीरता से काम कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।