सजेती के पैरामेडिकल छात्र छात्राओं ने डीएम से लगाई गुहार,परीक्षा के बाद अभी तक नहीं आया रिजल्ट, डीएम ने एसडीएम को सौंपी जांच,लेखपाल ने की जांच

0
77

कालेज में पैरा मेडिकल की वाल पेंटिग।

संवाददाता,घाटमपुर। सजेती में एक पैरामेडिकल कालेज पर छात्र जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए डीएम से लिखित शिकायत की हैं। छात्रों का आरोप है, कि यह कालेज फर्जी है जहां उनके परीक्षा देने के एक साल बाद भी रिजल्ट नहीं आया है। और प्रबंधन तंत्र लगातार गुमराह कर रहा है। कालेज का नाम भी बदलकर पैरामेडिकल की जगह,वाल पेंटिग में पब्लिक स्कूल लिख दिया गया डीएम ने घाटमपुर एसडीएम को जांच के आदेश दिए गए हैं! घाटमपुर तहसील के सजेती कस्बा स्थित एकलव्य पैरामेडिकल कालेज में पढ़ने वाले छात्र शालू देवी, रचना सिंह,वेदप्रकाश, दिलीप, किरन देवी, दिलीप, खुशी सचान, निधी सचान समेत दो दर्जन छात्रों ने कानपुर डीएम राकेश कुमार से लिखित शिकायत शिकायत करते हुए बताया है, कि सजेती के एकलव्य पैरामेडिकल कालेज में डीएमएलटी (डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलाजी) के छात्र हैं। इसमें कुछ छात्र प्रथम वर्ष की परीक्षा भी दे चुके हैं, लेकिन उनका रिजल्ट आज तक नहीं आया। बताया गया कि एक दिन कालेज पहुंचने पर वहां एकलव्य पैरामेडिकल की जगह पब्लिक स्कूल का बोर्ड लगा मिला।आफिस सहित सभी कमरों में ताला लटका मिला स्टाफ भी नदारद मिला पड़ताल करने पर फर्जीवाड़े की जानकारी हुई कि कालेज की मान्यता ही नही हैं, फिर भी वहां छात्रों का एडमिशन दिया जा रहा है लेकिन यहां परीक्षा के बाद रिजल्ट ही नहीं मिल रहा है! परेशान छात्रों ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। इस पर कानपुर डीएम ने घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य को जांच के आदेश दिये हैं। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने छात्रों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी है।एकलव्य पैरामेडिकल कालेज के प्रबंधक धर्मेन्द्र सचान ने बताया कि छात्रों द्वारा लगाए गए आरोप गलत है। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष कहा है, कि 30 सितंबर तक सभी पैरा मेडिकल छात्रों को का उनका रिजल्ट दिया जायेगा।

देखे वीडियो।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here