सदर कोतवाली, राधानगर व हथगाम थाना पुलिस को मिली सफलता,पूर्व विधायक की पत्नी की चेन लूटने वालों से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार

0
45
Oplus_131072

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक करण सिंह पटेल की पत्नी से चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरा जहां घायल हो गया। पकड़े गए दोनों लुटेरों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की है। पुलिस मुठभेड़ में सदर कोतवाली पुलिस के साथ-साथ राधानगर व हथगाम थाना पुलिस भी शामिल रही। इस बड़ी कामयाबी पर एसपी ने पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपए का ईनाम भी दिया। गुरूवार को सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी राधानगर थाने के प्रभारी निरीक्षक व हथगाम थानाध्यक्ष भी अपने हमराहियों के साथ आ गए और पुलिस टीम मुगल रोड नहर पुलिया के पास वहद ग्राम बकंधा पहुंची और चेकिंग करने लगी। चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति

घटनास्थल का निरीक्षण करते सीओ सिटी।

बिन्दकी की तरफ से आते दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हे रोकने का प्रयास किया तो तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया, जिसमें फिसल कर बाइक सहित गिर पड़े। अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की जिसमें पच्चीस हजार का ईनामिया बदमाश गोलू पुत्र स्व. विनोद निवासी कंचनपुर थाना बिंदकी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। अभियुक्त करन पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी जगतपुर थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज को भागते समय दौड़ा कर पकड़ लिया। घायल अभियुक्त गोलू को तत्काल उपचार हेतु सदर अस्पताल रवाना किया गया। अभियुक्तगणों के पास से दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, 29450 रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल अपाचे व माल मशरुका लूटी गई दो सोने की चेन बरामद की गई। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के चलते मुकदमें में अपराध धारा 417(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए घटना के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 417/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, उपनिरीक्षक दिवाकर सिंह, विनोद कुमार सिंह, अनीश कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल आशीष कुमार, आकाश कुमार, चन्द्रवीर, नरेन्द्र कुमार, राधानगर थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल, कांस्टेबल राजू सिंह, विवेक शुक्ला, अजय कुमार, हथगाम थानाध्यक्ष वृन्दावन राय, हेड कांस्टेबल कृष्ण बहादुर, कांस्टेबल दीपक सिंह, जय सिंह भी शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here