डम्फरो के आवागमन से मार्ग पर लगता आयदिन जाम

0
47
Oplus_131072

उन्नाव।गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में लगे डंफर चालको की लापरवाही से बांगरमऊ संडीला मार्ग पर भीषण जाम लगने से घंटो यातायात प्रभावित रहा। जिससे लोगो को मुसीबत झेलनी पड़ी।

बांगरमऊ तहसील क्षेत्र से गुजरे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जारी है जिससे इस मार्ग निर्माण हेतु मिट्टी ढोने के कार्य में लगे डंफर ट्रकों का बोलबाला बना रहता है। मंगलवार को निर्माण कार्य में लगे अनेक ट्रक चालकों द्वारा जल्दबाजी के प्रयास में वाहन आड़े तिरक्षे खड़े हो गए फलस्वरूफ मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की लाइन लगती चली गई। जिससे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में बांगरमऊ संडीला मार्ग पर गांव मटुकरी से लेकर बेहटा मुजावर कस्बे तक करीब तीन किलोमीटर की दूरी में जाम लग गया। इस दौरान जाम खुलने में घंटो का समय लग गया जिससे आवागमन करने वाले एंबुलेंस सहित तमाम वाहन चालकों को मुसीबत झेलनी पड़ी। डंपर चालकों की लापरवाही से बीच सड़क पर खड़े कर आराम फरमाते हैं। उनके इस आराम से चिलचिलाती धूप में राहगीर पस्त डंपर वालों के चालक और तहसील प्रशासन के लोग मस्त रहते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here