उन्नाव।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में गांव के परिषदीय विद्यालय के बच्चे स्क्रीन पर प्रोजेक्ट द्वारा पढ़ाई करेंगे जो कि इस तरह की कक्षाओं व प्रोजेक्टर द्वारा स्क्रीन पर पढ़ाई सिर्फ प्राइवेट बड़े स्कूलों में होती थी पर अब गांव के सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी स्मार्ट कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
उक्त बातें फतेहपुर चौरासी क्षेत्र की सरहा सकतपुर ग्राम पंचायत के गांव सकतपुर गांव में स्थिति प्राथमिक विद्यालय सकतपुर नवीन में क्षेत्र पंचायत के ब्लाक प्रमुख में आज दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ करते हुए कही। उन्होंने कहा विद्यालय के अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों को स्कूल भेजने में ज्यादा रुचि दिखाएं। बच्चे ही देश के भविष्य हैं। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंत्योदय और गरीबों की सेवा पर उनका जोर हमें प्रेरणा देता रहता है। उन्हें एक असाधारण विचारक और बुद्धिजीवी के रूप में भी व्यापक रूप से याद किया जाता है। क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह द्वारा विद्यालय के शिक्षकों की इस प्रयास की सराहना की। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कई शैक्षणिक गतिविधियां की गई। ब्लाक प्रमुख मनोज निषाद द्वारा बच्चों में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सहायक शिक्षक रज्जू प्रसाद द्वारा किया गया। प्रधान शिक्षक संजय कुमार चौधरी ने सभी का आभार ब्यक्त किया। ग्राम प्रधान शिवगोपाल यादव, शिक्षक कपिल रमानी, रीतेश यादव सहित अभिभावक भी मौजूद रहें।