शिक्षक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित

0
40
Oplus_131072

कानपुर।शहर के शिक्षक मास्टर जमालुद्दीन अहमद खान,जिनकी उम्र 98 वर्ष से अधिक है। उत्तर प्रदेश राज्य इकाई टीम एएमपी द्वारा लखनऊ स्थित होटल आरिफ कैसल में शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए एएमपी राष्ट्रीय पुरस्कार में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

देशभर के कुल 150 प्रभावशाली शिक्षकों को वर्ष 2024 के लिए शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए एएमपी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम भोपाल के रवींद्र भवन में एक भव्य समारोह में आयोजित हुआ।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह थे। मास्टर जमाल साहब कानपुर में एक मशहूर नाम हैं। हलीम कॉलेज कानपुर से पढ़ने वाला हर छात्र आज भी इस नाम को जानता है,जबकि उनकी उम्र लगभग 98 वर्ष है। उन्होंने देश को मशहूर कॉर्निया ट्रांसप्लांट नेत्र सर्जन डॉ.महमूद रहमानी, आईजी पुलिस के पद से रिटायर हुए खलील अहमद रिजवी, बैंकिंग क्षेत्र में निदेशक के पद से रिटायर हुए मोहम्मद शाहिद आफताब, यूएसए में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत अकरम जहूर, हलीम पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए डॉ.अबुल हसनत और कई अन्य सफल छात्र देकर देश की सेवा की है।
उन्होंने परिचय देते हुए बताया कि 1 जून 1926 को फ़रीदपुर गांव, जिला फ़तेहपुर में जन्मे,उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जोनिहा,जिला फ़तेहपुर के एक स्कूल में प्राप्त की। फिर वे स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए इलाहाबाद चले गए। मास्टर जमाल साहब ने 1 अगस्त 1946 को हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज कानपुर में एक अंग्रेजी शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया। शिक्षक के रूप में अपने पूरे कार्यकाल के दौरान,मास्टर जमाल साहब ने लगातार अपने छात्रों की सफलता के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता,नवीन शिक्षण विधियों के प्रति समर्पण और सीखने के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के जुनून का प्रदर्शन किया है जिसने उनके छात्रों की पीढ़ियों तक को प्रेरित किया है। उन्होंने कक्षा में आने वाली हर चुनौती को इतनी शालीनता और विनम्रता के साथ हल किया कि हमेशा उन्हें अपने छात्रों और साथियों का सम्मान और प्रशंसा मिली। मास्टर जमाल साहब शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान रहा हैं, जिन्होंने समर्पण का ऐसा मानक स्थापित किया है जिसकी बराबरी बहुत कम लोग कर सकते हैं। वंचित वर्ग के छात्रों को मुफ्त में पढ़ाना उनकी दिनचर्या रही है। वह एक परामर्शदाता,प्रेरक और मार्गदर्शक हैं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले विभिन्न वर्गों के लोग आज भी समाज की समकालीन समस्याओं पर उनके मार्गदर्शन के लिए उनसे मिलने आते हैं।मास्टर जमाल साहब में अपने छात्रों में सर्वश्रेष्ठ लाने की जन्मजात प्रतिभा है,और उनका मार्गदर्शन और मार्गदर्शन हममें से बहुतों के लिए अमूल्य रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here