संवाददाता,घाटमपुर।तहसील घाटमपुर में लाखों रुपए की लागत से लगे अग्निशमन यंत्र खराब हो चुके है। तहसील के भवन का लोकार्पण 3 मई सन् 2018 में हुआ था। तब से तहसील की देखरेख के अभाव में अग्निशमन यंत्र धड़ाम हो चुके है।तहसील में रोजाना अधिकारी बैठते है, पर उनकी नजर इस ओर बिल्कुल नहीं जाती है या फिर जाती भी है तो निगाहें फेर लेते हैं! कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह ने तहसील में लगे अग्निशमन यंत्र को सही करवाने की बात कही है!घाटमपुर तहसील में अग्निशमन यंत्र धड़ाम, जिम्मेदार लापरवाह
कानपुर जिले से लगभग चालीस किमी.की दूर स्थित घाटमपुर तहसील भवन का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा 3 मई सन् 2018 में किया गया था। तब से नए भवन में घाटमपुर तहसील संचालित हो रही है। यहां पर रोजाना हजारों फरियादी पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं,तहसील भवन के कमरों में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी बैठते है। लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान तहसील भवन में लगे अग्निशमन यंत्र की ओर नहीं गया। तहसील भवन में लगे अग्निशमन यंत्र की पाइप लाइन कटी हुई है। अग्निशमन यंत्र के साथ लगे फायर बिग्रेड सिस्टम का वायर भी कई जगह पर कटा हुआ है। इससे अगर घाटमपुर तहसील में आग लग जाय तो आग लगने के बाद अलार्म तक नहीं बजेगा। यहां प्रत्येक महीने में दो बार आयोजित होने वाले तहसील दिवस में कानपुर जिले से भी अधिकारी पहुंचते हैं लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया।घाटमपुर तहसील में निर्मित अभिलेखागार के बगल में अग्निशमन यंत्र पूरी तरह से निष्क्रिय पड़ा हुआ है। यहां अगर अभिलेखागार में आग लग जाए तो अलार्म तक नही बजेगा। इसके साथ ही यहां पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के सिलेंडर लगे हुए है। जिनकी समयावधि पांच महीने पहले पूरी हो चुकी है। लेकिन अभी तक उन्हे बदला नहीं गया है।
घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि अधिकारियो ने उन्हें बाइट देने के लिए मना किया है। वह किसी मामले में बाइट नही देंगे। जब उनसे तहसील में अग्निशमन यंत्र धड़ाम होने के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा की वह इसकी जानकारी करेंगे। कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जानकारी मिली है, यह काम फायर ब्रिगेड का है,फायर बिग्रेड चीफ दीपक शर्मा से बात करके तहसील घाटमपुर में लगे अग्निशमन यंत्र को जल्द ही ठीक करवाएंगे।