उन्नाव।बांगरमऊ इंदिरा गांधी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर सदानंद राय की अध्यक्षता व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत यहां के रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयं सेवियों जितेंद्र, गोविंद, अपूर्व, अपूर्वा, शिल्पी, राहुल, शिवम, सूरज, राजकुमार, शिवप्रकाश व सौरभ आदि द्वारा सर्वप्रथम झाड़ू लगाकर डिस्पोजल बोतलों पन्नियों को एकत्रित किया गया। साथ ही नियमानुसार कूड़े का निस्तारण किया गया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन से स्वच्छता रैली भी निकाली गई। रैली में स्वच्छता के नारों के जरिए आम जनता से सार्वजनिक संपत्ति रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अस्पताल आदि को साफ रखने की अपील की गई। अभियान में डॉ० दिग्विजय नारायण, डॉ० रवि राज वर्मा, डॉ० अभय राजपूत व डॉ० अभिषेक कुमार के अलावा कर्मचारी कन्हैयालाल, संदीप अवस्थी व जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
प्राचार्य प्रो. सदानंद राय ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में प्रथम स्थान प्राप्त महक शर्मा, द्वितीय स्थान प्राची श्रीवास्तव, तृतीय स्थान वर्षा व अपूर्वा सिंह को प्रोत्साहित किया। निर्णायक मंडल में डॉ० सविता राजन, डॉ० सुनीता निरंकारी, डॉ शैलजा त्रिपाठी रहीं।