अमर शहीद बाबू प्रीमियर लीग 2025 की बैठक हुई संपन्न,कई स्पॉन्सर टीमों के मालिको ने क्षेत्र के अमर शहीदों को किया याद

0
41
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर। कस्बे में एक गेस्ट हाउस में ग्रामीण युवा क्रिकेट यूनियन द्वारा आयोजित अमर शहीद साबू प्रीमियर लीग 2025 में प्रतिभाग करने के लिए एक बैठक की गयी।जिसमे प्रतिष्ठित कुल आठ टीम मालिकों ने अपने व्यवसाय के नाम से स्पॉन्सर शिप लेकर क्षेत्र में अमर शहीदों के सम्मान में खेल को बढ़ावा देने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ग्रामीण युवा क्रिकेट यूनियन की तरफ से टीम मालिकों का सम्मान समारोह किया गया साथ में उनके टीम कैप्टन का चुनाव एक विशेष साक्षात्कार के माध्यम से किया गया।टीम कैप्टन का साक्षात्कार राकेश कुमार सचान खंड शिक्षा अधिकारी जनपद अमेठी, डॉ रमेश कुमार सोनकर डायट प्रवक्ता फतेहपुर , सभाजीत अध्यापक , प्रदीप वर्मा कानपुर और GYCU अध्यक्ष एबी बाबू के द्वारा लिया गया।साक्षात्कार में चयनित टीम कप्तानों को उनके टीम मालिक द्वारा सम्मानित किया गया। टीम कैप्टन के साक्षात्कार के लिए जी वाई सी यू में कुल बारह आवेदन प्राप्त हुए जिनमे आठ खिलाड़ी ही साक्षात्कार में सफल हुए , साक्षात्कार में सफल खिलाड़ियों को उनके टीम मालिकों ने सम्मानित किया आज के कार्यक्रम का कुशल संचालन जी वाई सी यू अध्यक्ष एबी बाबू के द्वारा किया गया यह आयोजन वर्ल्ड प्रेस क्लब के चेयरमैन नरेंद्र वर्मा , अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव एवं जी वाई सी यू प्रवक्ता अंसुल के सहयोग से सफल हुआ । कार्यक्रम में साक्षात्कार पैनल के पदाधिकारी ,सभी टीम मालिक , जी वाई सी यू पदाधिकारी, एवं अतिथि गण मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here