रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0
34

संवाददाता घाटमपुर।थाना क्षेत्र कानपुर बांदा पर भांठ बंबी पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर देर रात एक युवक का शव पड़ा मिला! स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से मिले मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी। पतारा चौकी पहुंचकर परिजनों ने पुलिस से युवक की हत्या की अशंका जताई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने के साथ शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा है!

घाटमपुर थाना क्षेत्र के तरगाव गांव निवासी ओम हरि पुत्र रवि भूषण25 ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घर पर पिता रवि भूषण, मां रेखा देवी के साथ रहता था। घर पर रात 9 बजे खाना खाने के बाद बाहर निकल गया था, इसके बाद वापस नही लौटा। देर रात कानपुर बांदा रेलवे लाइन पर भाठ बंबी की पुलिया के पास युवक का क्षत विक्षत हालत में शव पड़ा मिला है। स्टेशन मास्टर ने रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा होने की सूचना मेमो भेजने के साथ पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने युवक के पास से मिले मोबाइल फोन और पहचान पत्र से युवक की शिनाख्त होने के साथ फोन से घटना की सूचना परिजनों को दी। रविवार सुबह पतारा चौकी पहुंचे परिजनों ने पुलिस से युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की अशंका पुलिस से जताई है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ ट्रक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के भाई ललित मिश्रा ने बताया कि मृतक भाई को गांव की रहने वाली एक लड़की के घरवालों ने काफी परेशान कर रखा था,बताया कि भाई के खिलाफ़ उन लोगों ने दुष्कर्म अपरहण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भेजवा दिया था। उनका भाई जमानत में बाहर था, इसके बाद भी लड़की के परिजन उसे परेशान करते थे।उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जायगी! पुलिस को युवक के पास से मिले मोबाइल फोन में एक लड़की की बीस मिस्ड कॉल मिली है, युवक की इसी लड़की से देर रात 12 बजे के लगभग पांच मिनट तक बात हुई है, इसके बाद लड़की ने कई बार मोबाइल फोन पर कॉल की पर फोन रिसीव नहीं हुआ है। पुलिस ने मोबाइल फोन पर मिली लड़की की मिस्ड कॉल और लास्ट नंबर सहित अन्य डिटेल जुटाई है।

घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक के खिलाफ घाटमपुर थाने में लगभग डेढ़ साल पहले एक मुकदमा दुष्कर्म पास्को समेत अन्य धाराओं में लिखा गया था, जिसमें पुलिस ने लड़की को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया था। इसके बाद जमानत मिलने के बाद युवक फिर से उसी नाबालिग लड़की को भागकर ले गया। जिसका मुकदमा युवक के खिलाफ घाटमपुर थाने में दर्ज है। उक्त मुकदमे में विवेचना प्रचलित है।

मृतक फोटो फाइल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here