सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत, प्रेमपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर 5 kg का एलपीजी छोटे सिलेंडर को रखकर ट्रेन पलटाने का प्रयास किया गया, जानकारी के अनुसार कानपुर ट्रैक से प्रयागराज की ओर शनिवार को मालगाड़ी जा रही थी, जैसे ही प्रेमपुर स्टेशन के पास ट्रेन पहुंची, लोको पायलट को 5kg एलपीजी सिलेंडर ट्रैक पर रखा दिखा, लोको पायलट की सतर्कता से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर, ट्रैक पर रखें 5kg एलपीजी सिलेंडर के पहले ही मालगाड़ी को रोक दिया गया, लोको पायलट द्वारा तुरंत संबंधित अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई सूचना पर रेलवे आईओ डब्लू व सुरक्षा बलोसहित अन्य टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर को ट्रैक से हटाया गया और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।