उन्नाव।कस्बा गंजमुरादाबाद से सटी जनपद हरदोई के विकासखंड मल्लावां की ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद के मजरा देवी पुरवा में स्थित ग्राम पंचायत भवन में पूर्व सूचना के अनुसार कृषकों एवं चकबंदी कमेटी के सदस्यों तथा भूमि प्रबंध सीमित के अध्यक्ष ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित के मध्य खुली बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से समस्त ग्राम वासियों एवं चकबंदी कमेटी के सदस्यों द्वारा आकार पत्र 5 का वितरण करने के लिए मांग की गई। चकबंदी अधिकारी परमानंद श्रीवास्तव ने आरक्षण के मदों में विवाद का हवाला देते हुए प्रपत्र 5 न वितरण करने की बात कही। जिसपर ग्राम प्रधान एवं भूमि प्रबंध सीमित के अध्यक्ष अभिषेक दीक्षित व सदस्य गणों ने यह प्रस्ताव किया कि जिन आरक्षित मदों पर विवाद है उन पर पुनः विचार करके ग्राम वासियों के हित में संशोधन करने को तैयार हैं। पूर्व बैठक में आरक्षित मद जिन पर आपत्तियां या विवाद है। चकबंदी कमेटी स्वतः उन विवादित गाटों पर किए गए आरक्षण के संसोधन के लिए सहमति जताती है तथा उन मदों के लिए चकबन्दी अधिकारी अन्य गाटो को ग्राम के विकास के लिए आरक्षित करें। फलस्वरूप चकबंदी सी ओ परमानंद श्रीवास्तव ने अपनी सहमति देते हुए पांच कृषकों को प्रपत्र 5 का वितरण कर चकबंदी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। इस सभा में प्रियम कटियार, योगेश कटियार, महेंद्र कटियार, राजन कटियार, दीपू कटियार, गंगा सागर तिवारी, योगेश कटिया, शशांक दीक्षित, सुधीर बाजपेई, उमेश कुशवाहा, घनश्याम तिवारी, रमाकांत मिश्र, पप्पू पंडित, चांदबाबू, समीर, आरिफ, सद्दाम, इलियास, टोनी हसमत, आमीन, रामकुमार तिवारी,राजू तिवारी, शिवलाल, राजाराम, बुधू, राधेलाल, सोनेलाल, रसूले, संदीप दिवाकर, सुनील कटियार, ओम नरायन मिश्रा, राजेन्द्र त्रिपाठी, अशोक मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, कमलेश मिश्रा, शिवम गुप्ता, अभिषेक गुप्ता सहित सैकड़ों कृषकों सहित ग्राम के आम लोग मीटिंग उपस्थित रहे। अंत में कृषकों ने यह भी निर्णय किया कि आज के बाद अब ग्राम पंचायत में चकबन्दी प्रक्रिया प्रपत्र 5 के लिए कोई सार्वजनिक बैठक नही होगी। आवश्यक होने पर तहसील एवं जिला चकबन्दी अधिकारियों से भूमि प्रबंध सीमित के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ आवश्यकता होने पर बैठक की जाएगी।