कानपुर। मां बारादेवी मंदिर प्रांगण में बुढ़वा मंगल के अवसर पर क्षेत्रीय निवासी सचिन त्रिपाठी द्वारा सुंदर कांड का आयोजन किया गया। जिसमें असीम बाजपाई,पार्षद हरी स्वरूप तिवारी(निक्कू),ज्ञानी बाजपाई,लालन,बंटी चौहान,शगुन त्रिपाठी,अंकुर तिवारी,सिद्धार्थ सिंह,सौरभ पांडे,मैगी कपूर आदि लोग मौजूद रहे।