कानपुर। ग्वालटोली चर्च रोड स्थित पंडाल में विराजमान बप्पा को भक्तों ने नम आंखों के साथ विदाई किया गया।
आपको बता दें कि गणेश पूजा के ग्यारहवें दिन मंगलवार को बडी संख्या में विधिवत आरती और पूजा के बाद टोलियां विसर्जन करने के लिए घाटों की ओर निकल पड़ी।
गणेश पूजा सेवा सीमित के आयोजक विजय गौड़ ने बताया कि विगत दस वर्षो के बाद एक बार फिर से गणपति बप्पा को विधि विधान से पंडाल में विराजमान किया गया। मंगलवार को अनंत चतुर्दशी को दस दिन विराजने के बाद गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया।विसर्जन से पहले बप्पा की आरती करके हवन पूजन किया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए गणपति बप्पा का हवन पूजन करके कामना की गई। तत्पश्चात सैकड़ों लोगों ने गाजे बाजे के साथ बप्पा को विदाई दी। इसी बीच मंगलवार को सुबह से ही बारिश के चलते अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए भक्तो ने बारिश ने गणपति बप्पा को विदा करने निकल पड़े।
विसर्जन से मुख्य रूप से विजय गौड़,आनंद वर्मा,आशीष वर्मा , मनीष वर्मा,शिवम गुप्ता,पंकज केसरवानी,राहुल केशरवानी, अजय चौरसिया,राकेश,आकाश गुप्ता,मंजे गुप्ता,अंकित,विनीत, अमितेश गौड़,विनोद गौड़ सहित महिलाएं उपस्थित रही।