आई आई ए द्वारा कानपुर सेंटर की भव्य स्थापना का आयोजन,पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की दिलाई गई शपथ

0
38
Oplus_131072

कानपुर।जीटी रोड स्थित होटल प्रीस्टिन में आई आई ए द्वारा कानपुर सेंटर की भव्य स्थापना के दौरान कानपुर चैप्टर के समस्त पदाधिकारियों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान संस्था के चेयरमैन प्रवीण कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि हमारा उद्देश्य है कि हम इस मंच के द्वारा देशभर के शिल्पकारों को एक ही छत के नीचे लाकर उनके अनुभवों के साथ मे आर्किटेक्ट का एक विश्वस्तरीय परिवार बनाएं। इस दौरान सेंटर के स्थापना के कार्यक्रम में आई आई ए के नेशनल कौंसिल के प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट विलास वसंत,वाइस प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट जितेंद्र मेहता,जूनियर वाइस प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट तुषार सोगानी,मेंबर ऑफ आईआईए नेशनल काउंसिल डॉ के.के अस्थाना व यूपी काउंसिल के चेयरमैन आर्किटेक्ट संदीप सारस्वत ने कार्यक्रम की शुरवात दीप प्रज्वलित कर के की जिसके बाद सभी ने बारी बारी से अपने साथियों के साथ अपने जीवन के अनुभव शेयर किए वही सभी सीनियर आर्किटेक्ट के साथ साथ कई अन्य राज्यों से आये करीब सैकड़ो आर्किटेक्ट्स मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here