लगातार बरसात से कच्ची छत गिरने से वृद्धा की दब कर मौत,दो बाइक दबी बाल- बाल बचा परिवार,मिट्टी हटाकर बाहर निकाला शव

0
26
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। साढ़ में देर शाम से लगातार हो रही बरसात से कच्ची छत ढह गई। नीचे चारपाई में सो रही वृद्धा की दबने से मौत हो गई। आवाज सुनकर पहुंचे परिजन मिट्टी हटाकर वृद्धा के शव को निकाला बाहर हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम।


थाना साढ क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी स्व. ब्रजलाल की 70 वर्षीय पत्नी चद्रकली के गांव में दो आमने सामने मकान कच्चे बने हुए हैं!एक मकान में चंद्रकली के दो बेटे जगमोहन और जगन्नाथ अपने परिवार के साथ रहते हैं वही एक मकान में चंद्रकली रहती थी। वहीं दोनों बेटों की बाइक खड़ी थी बेटों ने बताया कि देर शाम से हो रही बारिश से उनके घर की कच्ची छत ढह गई। तभी चारपाई में सो रही उनकी 70 वर्षीय मां चंद्रकली की मिट्टी में दबकर मौत हो गई। जब उन्होंने आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे। घर का कमरा पूरी तरह से गिरा पड़ा था। घर के बाहर खड़ी दो बाइके भी मिट्टी में दब गई। दोनों बेटों ने मिट्टी हटाकर मां का शव बाहर निकाला। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।


वहीं साढ़ थाना क्षेत्र के बरईगढ़ गांव निवासी केंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि वह अपनी पत्नी विनीता चार बच्चों के साथ घर के कमरे में लेटा था। देर रात तेज बारिश के चलते कच्ची छत गिरने से पूरा परिवार दब गया। मिट्टी में दबने से उनकी पत्नी विनीता सहित चार बच्चे सचिन, प्रिया, अनुराग, दिव्या मिट्टी में दबकर घायल हो गए। घायलों का शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मिट्टी हटाकर परिवार को बाहर निकाला है। जिन्हें मामूली चोंट से निजी अस्पताल में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here