उन्नाव।जनपद उन्नाव हरदोई के बीच विकासखंड मल्लावां की ग्राम पंचायत गंजजलालाबाद में पौराणिक जल बिहार मेला का उद्घाटन प्रतिभा शुक्ला महिला विकास एवं बाल पुष्टाहार राज्य मंत्री द्वारा किया गया। ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित व अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार एसोशिएशन लखनऊ नरेश दीक्षित के सौजन्य से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व गंज मुरादाबाद में स्थित श्री सिद्घनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। तत्पश्चात गंज जलालाबाद पहुंच कर जल बिहार मेले का उद्घाटन किया।
गंज जलालाबाद मे प्रतिभा शुक्ला राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण स्टाल का अवलोकन किया गया। पोषण स्टाल एचसीएल फाऊंडेशन एवं आईसीडीएस विभाग के द्वारा लगाया गया था। पोषण स्टाल में पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर जोर दिया गया था। तत्पश्चात मंत्री जी ने दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में 20 लाभार्थियों को पोषण किट का वितरण किया जिसमें तीन गर्भवती तीन धात्री चार किशोरी और 10 कुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में एचसीएल फाऊंडेशन एवं सहयोगी संस्था पूर्वांचल ग्रामीण विकास संस्थान के टीम के सदस्य उपस्थित रहे। इस मेले मुख्य आकर्षण यहां की परम्परागत से निकाली गई सांस्कृतिक एवं परिहास पूर्ण नकल थी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से गीत संगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा काला जादू, कठपुतली डांस मुख्य आकर्षण रहा। विगत वर्षो से इस वर्ष अधिक क्षेत्रीय जनता ने प्रतिभाग कर आंनद लिया।