उन्नाव।उपमहानिदेशक आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा आज भुवनेश्वर प्रांत उड़ीसा मे मा0 प्रधानमंत्री जी का एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के नये दिशा निर्देश जारी किये गये है। उसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नगर पालिका परिषद बांगरमऊ मे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के गृह प्रवेश नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के अध्यक्ष रामजी गुप्ता द्वारा कराया गया। प्रधानमंत्री जी के उक्त कार्यक्रम के लाइव प्रसारण एल0ई0डी0 के माध्यम से लाभार्थियों को नगर पालिका कार्यालय मे दिखाया गया। और योजना के सम्बन्ध मे विस्तृत जारकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम मे राम जी गुप्ता अध्यक्ष, रवीन्द्र लिपिक, अभिषेक यादव, अनुज यादव डूडा इंजीनियर, वीरपाल, अनिल कुशवाहा, हरिओम तिवारी, वार्ड सदस्य, सुधीर कुमार मिश्रा, मनीष तिवारी, प्रदीप गुप्ता, अनूप कुमार सहित पालिका के कर्मचारीगण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।