सफाई कर्मचारियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

0
36

उन्नाव।स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत फतेहपुर चौरासी क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में तैनात सफाई कर्मचारियों का आज एक शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।फतेहपुर चौरासी विकास खण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में आज स्वच्छ भारत मिशन के 10वें वर्षगांठ के अवसर पर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान के उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थानीय स्तर पर जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु क्षेत्र के सफाई कर्मियों की सहभागिता हेतु उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर चौरासी के चिकित्सिको की टीम द्वारा लगभग आधा सैकड़ा सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत हेमंत कुमार ने बताया 17 सितंबर को पूर्व से चिह्नित किए गए सभी ब्लैक स्पॉट को सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम सचिव विभय श्रीवास्तव, विवेक कुमार, शैलेन्द्र त्रिपाठी, गंगा बक्स, रामदुलारे रजत अवस्थी आदि उपस्थित रहें। उधर नगर पंचायत कार्यालय फतेहपुर चौरासी में भी आज से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here