उन्नाव।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला टेढ़ी बाजार में रस्तोगी परिवार द्वारा बीते सोमवार की रात्रि श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में कानपुर से आए जागरण पार्टी के कलाकार राजू कुलकर्णी, किरन गुप्ता, सुनील स्नेही, विनय सिंह व राजू मालवीय ने खाटूश्यामजी की कई झांकियां प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह लिया। सभी कलाकारों ने बारी-बारी से आधुनिक वाद्ययंत्रों के सुर संगम से भजनों को प्रस्तुत कर समां बांध दिया। भजनों पर श्रोता भक्त पूरी रात लय-ताल के साथ क़दम मिलाकर नृत्य करने को मजबूर हो गए। अंत कलाकारों ने बर्बरीक की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। रात में श्रद्धालु भक्तों के लिए विशेष भंडारा का भी आयोजन किया गया। आज प्रातः आयोजक शुभम रस्तोगी , प्रिया रस्तोगी , सतीश चन्द्र रस्तोगी व रागिनी रस्तोगी ने सामूहिक आरती के बाद श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया।