संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव असवारमऊ में पिछले बीस वर्षों से गणपति स्थापना की चली आ रही परंपरा की नींव गांव के ही बाबूराम निषाद ने बंबई में रहकर वहां से प्रेरणा लेकर गांव में गणपति स्थापना करवाई थी,तब से अभी तक चली आ रही गणेश महोत्सव की परंपरा निरंतर चल रहे है बीते 7 सितंबर को असवारमऊ में गणपति बप्पा की स्थापना हुई और नव दिन सुबह शाम आरती पूजन के साथ दिन में गांव में मेला भी रहा महिलाओं बच्चों मेले में खरीददारी भी की है! 17सितंबर मंगलवार को हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन कर समूचे गांव के गली कूंचे में झांकी निकाल कर गाजे बाजे डीजे के धुन साथ थिरकते हुए महिला पुरुष बच्चों सहित गणपति भक्तों ने गणपति जी के गगन भेदी जयकारों गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ,के साथ नम आंखों से बिदाई कर यमुना नदी में कृत्रिम गढ्ढा बना कर विसर्जित किया
गणपति महोत्सव कार्यक्रम में ओम प्रकाश, रामकरन, महावीर प्रधान कैलाश मुन्ना बिहारी सहित हजारों गणपति भक्त मौजूद रहे।