अमौली,फतेहपुर,सोमवार को अमौली कस्बे में ईद मिलाद उन नबी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की योमे पैदाइश और बफात पर बारावफात मनाई गयी।मुस्लिम समाज ने कस्बे में इंसानियत और सौहार्द पूर्ण से हांथो में झंडा लेकर जूलूस निकाला, जूलूस में बड़ी संख्या में बच्चे बुजुर्ग सहित युवक सैकड़ो की संख्या में चल रहे थे।
जूलूस कस्बे के कुंजहराठी मुह्हले से शुरू होकर मस्जिद रोड से होते हुए कस्बे चौराहा सहित अन्य रास्तों से होता हुआ सम्पन्न हुआ। जूलूस के दौरान जगह जगह जूलूस में चल रहे लोगों को हलवा,पुलाव,शरबत,फल, ठंडा पानी वितरित किए गए।मुस्लिम समाज के लोग पताका झंडियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हांथो में लेकर चल रहे थे।इस दौराम मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहम्मद साहब को याद कर झंडा लहराया।सुरक्षा की दृष्टि से कार्यवाहक अमौली चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह सहित पुलिस बल जूलूस में उपस्थित रहा।




