भगवान विश्वकर्मा जयंती पर होगा नगर में विशाल जवाबी कीर्तन

0
34

उन्नाव ।भगवान श्री विश्वकर्मा जन कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में बांगरमऊ नगर के मोहल्ला न्यू कटरा माढ़ापुर मार्ग स्थित विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में कल आज मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा ।कार्यक्रम प्रातः 9 बजे पूजन अर्चन और हवन संपन्न कराया जाएगा। तत्पश्चात सायं तक प्रसाद वितरण जारी रहेगा। सायं 8 बजे से विशाल जवाबी कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। जिसमें कानपुर की विख्यात कीर्तन मंडली पप्पू परवाना और उन्नाव के कीर्तनकार अवधेश अचल के मध्य संपूर्ण रात्रि पुरातन वाद्ययंत्रों के सुर संगम के साथ जवाबी कीर्तन होगा। इस आध्यात्मिक आयोजन में प्रमुख रूप से जिले के सांसद साक्षी महराज , क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार तथा बांगरमऊ चेयरमैन रामजी गुप्ता शामिल होंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here