बीमारी से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान,फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, जांच में जुटी पुलिस

0
28

संवाददाता,घाटमपुर।बिधनू में बीमारी से परेशान 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान गंवा दी। परिजनों की सूचना से मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिधनू थाना क्षेत्र भारु बंगला गांव निवासी कुंवर चंद मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं।घर पर पत्नी छोटी, बेटी पूजा उर्फ़ अनामिका व बेटा अमन रहते हैं। प्राप्त जाकारी के अनुसार पूजा कक्षा 9 वीं छात्रा थी, बीते कुछ महीनों से पूजा चक्कर आने की बीमारी से परेशान चल रही थी। बीते एक सप्ताह पहले माँ छोटी अपने मायके घाटमपुर थाना क्षेत्र मिर्जापुर गांव गयी थी। सोमवार को घर पर पूजा व छोटा भाई अमन कुंवरचंद काम पर गए थे।भाई स्कूल गया था। इसी दौरान पूजा ने कमरे में रखें बड़े बक्से के ऊपर एक छोटा बक्सा रखकर छत में लगे कुंडे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। काफ़ी समय तक ज़ब पूजा कमरे से बाहर नहीं निकली तो बगल के घर में रहने वाली बड़ी मां सन्नो ने पूजा को आवाज लगाकर बुलाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो वो कमरे के अंदर पहुंची तो पूजा का शव फंदे पर लटका था। जिसे देख चींख निकल पड़ी घर पर कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराई है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है! बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रा बीमारी से परेशान थी। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रोते बिलखते परिजन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here