संवाददाता घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र आनूपुर के कान्हा गेस्ट हाउस में प्रजापति समाज में महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के सिरोंज तहसील के नीमसेर गांव में 15 सितंबर 1908 में गरीब कुम्हार(प्रजापति) परिवार में जन्में रतनप्पा कुम्हार के चित्र में पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई
जयंती समारोह में पूर्व डीएफओ सपा नेता रामप्रकाश प्रजापति डा. एस के चक्रवर्ती,आदि सहित समारोह में प्रबुद्ध जनों ने रतनप्पा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रतनप्पा जी ने भारत की आजादी में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया, संविधान निर्माण में डा. भीमराव अंबेडकर की टीम में संविधान सभा में मुख्य योगदान दिया था, महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्यमंत्री और केंद्र सरकार में सांसद रहे जीवन पर्यंत गरीब पिछड़ों की आवाज बुलंद करते रहे उन्होंने कहा था कि हम सबको एक मंच में अपनी ताकत दिखाने में ही विकास संभव है,साथ ही समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए अपील की ताकि रतनप्पा जैसे महापुरुष बन कर कुशल समाज सेवी बन सकें शिक्षा का मतलब केवल नौकरी ही नहीं अपितु और भी अवसर मिलते हैं! जो बिना शिक्षा के संभव है! गोष्ठी में डा.एस. के. चक्रवर्ती जी ने अपील करते हुए कहा कि जो भी समाज जो भी बच्चा 12वीं के बाद तैयारी या फिर जो भी डिग्री हासिल करना चाहते हैं उनके लिए तन मन धन से हम उनके साथ हैं। दलित पिछड़े,अति पिछड़े समाज को साथ में लेकर चलने में ही हम सभी का हित है।
गोष्ठी में मुख्य रूप से रामनारायण प्रजापति, जगराम प्रजापति,शशि प्रजापति, सुधीर प्रजापति,संचालक रघुराज प्रजापति, रमेश प्रजापति,उमाशंकर निषाद दशरथ कोरी बीनू प्रजापति सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।